
रिपोर्ट पी. डी. गुप्ता-
(कछौना, हरदोई)- “जो बदलाव आप दुनिया में देखना चाहते हैं, वह पहले स्वयं में लाये!” ,महात्मा गांधी के इस कथन को विकास खण्ड कछौना की ग्राम पंचायत कटियामऊ के ग्रामीणों ने अपने गांव को खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त करके चरितार्थ किया है! इस खुशी के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजित राम मिश्र द्वारा गांव में गौरव यात्रा निकाली गई जिससे ग्रामवासी आत्मसम्मान की भावना से अभिभूत हो गए! बताते चले कि विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कटियामऊ में कुल 302 परिवार हैं जिनमें ज्यादातर ग्रामीण पुरानी प्रथा के चलते खुले में शौच जाते थे!
गांव की इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए विकास खण्ड व एच.सी.एल.फाउंडेन्शऩ-कछौना की टीम ने पूरी तरह से ठान लिया था! जिसके चलते टीम ने ऐसे परिवारों को चिन्हित करके उन्हें गोष्ठी, प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, परिचर्चा एवं निगरानी कमेटी द्वारा टोका टोकी अभियान चलाकर खुले में शौच से होने वाली हानियों से अवगत कराया, जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों ने अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए पूरी तरीके से मन बना लिया! लगभग दो माह की कड़ी मशक्कत के बाद सभी 302 परिवारों ने अपने घरों में शौचालय बना कर उनका प्रयोग करना शुरू कर दिया, जिससे ग्रामसभा पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त होकर विकास खण्ड की पहली ओ.डी.एफ. ग्राम पंचायत बन गई! मुख्य विकास अधिकारी राजित राम मिश्र जी ने कहा कि आज कटियामऊ के ग्रामीणों ने 2 अक्टूबर के अवसर पर अपने गांव को खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त करके सच्चे अर्थों में महापुरुषों महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को सच्ची श्रद्दांजलि दी है! गौरव यात्रा को पूरे गांव में निकालकर एवं गांव के पुरूष एवं महिलाओं ने ढोल नगाड़ों पर झूमकर खुशी का इजहार किया!
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामआसरे व सम्मानित ग्रामीणों में अभय सिंह, अनिल सिंह, पवन कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख रतनलाल व निगरानी कमेटी के सदस्यगणों एवं स्वच्छताग्राहियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माल्यार्पण करके सम्मानित भी किया गया!
इस गौरव यात्रा में खंड विकास अधिकारी पी.एन.यादव, मुख्य विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, ए.डी.ओ.पंचायत दीपक श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी कौसलेन्द्र कुमार, रोजगार सेवक राजेश कुमार, एवं एच.सी.एल.फाउंडेन्शन की टीम से भानू कुशवाहा, अंबुज, अंकित, ब्रजेश, अनीता, रोशनी आदि एवं ग्राम सभा के समस्त पुरूष, महिलायें व बच्चे आदि मौजूद रहे!