दबंग युवकों ने अधेड़ को दौड़ा दौड़ाकर लाठी डंडों से पीटा

  • दुकान के बाहर बैठी वृद्ध महिला को भी लाठी से मारा
  • दबंग युवकों के आगे पुलिस हुई नतमस्तक युवक के हौसले बुलंद
  • पिपरी क्षेत्र के औधन गाँव का मामला

कौशाम्बी : सूबे की योगी सरकार भले ही “न गुंडाराज न भ्रष्टाचार” का ढिढोरा पीटती रही । लेकिन उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला में आज भी पुलिसिया व्यवस्था पूरी तरह से चौपट दिखाई दे रही है ।

पिपरी थाना के लोधउर चौकी क्षेत्रों मे अपराध व अपराधी सर चढ़कर बोल रहे हैं लेकिन चौकी की पुलिस उन अपराधियों पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित दिखाई दे रही है इसीलिए अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है ।

आज का ताजा मामला इसी चौकी क्षेत्र के औधन गाँव निवासी पंचम निषाद पुत्र भागीरथ उम्र लगभग 50 वर्ष जो अपने घर से दुकान सामान लेने जा रहा था जैसे ही दुकान के करीब पहुँचा कि उधर से महकू निषाद, कल्लू निषाद, व पईयां निषाद पुत्र स्व०, तीनो भाई मिलकर लाठी डंडा लेकर पहुंचे और पंचम को जमकर मार पीटकर गिरा दिया । और वहीं अपने दुकान के बाहर अनीता केशरवानी पत्नी स्व०, राजाराम केशरवानी उम्र 65 वर्ष चबूतरे पर बैठी थी उपरोक्त तीनो भाई पहुंचकर बिना कुछ सोचे समझे लाठी डंडों से पिटाई कर दिया जिससे बायें हांथ मे गंभीर चोट लगी है । तब तक कुछ मोहल्ले वालों को आता देख फिल्मी स्टाईल मे लाठी घुमाते हुये गाली गलौज करते हुये तीनों फरार हो गये । जब कि पंचम निषाद से इसके पहले भी इन्ही तीनों भाई ने घर पर चढ़कर हमला किया था जो कि बीच बचाव मे दोनों तरफ से मारपीट हुई थी, जिसकी लिखित तहरीर पंचम ने दिनाँक 28/05/2020 को लोधउर चौकी में दी थी । लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । अगर चौकी की पुलिस ने कार्यवाही की होती तो आज दबंगों के हौसले इतना बुलंद न होते । आज दिनांक 02/06/2020 को फिर लिखित तहरीर चौकी मे पंचम ने दिया है अब देखना यह है कि चौकी इंचार्ज मिश्री लाल चौधरी कानून की रक्षा करते हैं या फिर दबंग आरोपी की सुरक्षा ।

जिला संवाददाता मसुरिया दीन मौर्य IV 24 NEWS कौशाम्बी 96621680231