कौशांबी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनन्दन सिंह के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में थाना मंझनपुर उप निरीक्षक ओम नारायण गौतम मय हमराही ने 01 नफर अभियुक्त सोनू खान पुत्र नसीमद्दुीन निवासी समदा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को गिरिफ़्तार कर कब्जे से 1 अदद विक्रम ( यूपी0 73 ए 3483 ) मु0 अ0 सं0 12/21 धारा 379/411 अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद होने पर थाना स्थानीय पर म0ुअ0सं0 14/21 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया।
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही
कौशांबी। लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार के निर्देशन के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर नाकों सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान दो पहिया चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, 151 वाहनों का ई-चालान किया गया। वाहनों का चालान कर 7250 रु0 समन शुल्क वसूला गया। साथ ही बिना मास्क लगाए घूमने सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 12 व्यक्तियों से 1300 रुपये जुर्माना वसूला गया।
निरोधात्मक कार्यवाही मे 06 अभियुक्त गिरिफ़्तार
कौशांबी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनन्दन सिंह के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में साधारण मारपीट,
शांति भंग करने के आरोप में थाना प0 शरीरा से 02, थाना पुरामुफ्ती से 02, थाना सैनी से 06 अभियुक्तों को
गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।