गणेशोत्सव और मोहर्रम त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च

कौशाम्बी : कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह त्योहार में अमन चैन तथा शांति व्यवस्था जनपद में बनाए रखने के लिए कोतवाली सैनी के नगर पंचायत अजुहा कस्बे में गणेश चतुर्थी व मोहर्रम त्योहार में शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अजुहा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा ने नगरवासियों से फ्लैग मार्च के दौरान अपील किया कि सोशल डिस्टेंस व सार्वजनिक स्थानों जाते समय लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखें तथा अपने अपने घरों में परिवार के साथ त्योहार मनाएं। एस आई कुशवाहा के साथ कांस्टेबल ललित सिंह, लोकेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार ,शिवनाथ सिंह,अखिलेश सहित पुलिस कर्मियों ने नगर पंचायत के समस्त वार्डों सहित नान्देमई , बहुआ में पैदल फ्लैग मार्च किया।

मोहर्रम के त्योहार में हर वर्ष बड़े बड़े कार्यक्रम हुआ करते थे । त्योहार के मौके पर अपार भीड़ लगा करती थी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर पंचायत में बड़ी बड़ी गजानन की मूर्तियां प्रतिस्थापित कर लोग पूजा अर्चना भी किया करते थे।वैश्विक कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन ने इन आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।कहीं भी भीड़ और सोसल डिस्टेंसिंग आदेशों की अवहेलना न हो । शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस सजग है। पुलिस की नजर अराजकता फैलाने वालों पर टिकी हुई है। यदि किसी ने शासन द्वारा दिये गए नियम निर्देशों की अवहेलना की तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी।

———-जिला ब्यूरो चीफ IV24 न्यूज़ कौशाम्बी से मसुरिया दीन मौर्य की रिपोर्ट