प्रभाश्री एवं काव्य गोष्ठी में पराक्रम दिवस पर दिखा कवियों का काव्य पराक्रम

मुम्बई :- काव्य गोष्ठी सबके लिये (भोपाल) एवं प्रभा श्री फाउंडेशन (काशी) के संयुक्त तत्वावधान में पूरी भव्यता के साथ एक और कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। काव्य गोष्ठी सबके लिये (भोपाल) के संस्थापक एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजसागर, संस्कारप्रभा की निदेशक प्रख्यात साहित्यकार पुष्पा अवस्थी “स्वाती” मुंबई एवं प्रभा श्री फाउंडेशन की निदेशक जानी मानी कवयित्री प्रियंका अग्निहोत्री “गीत” के संयुक्त प्रयासों से हर रविवार को होने वाले ऑनलाइन कवि सम्मेलन में देश के ही नहीं अपितु विदेशों से भी अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकारों का प्रतिभाग रहा करता है। साथ ही नवांकुरों को मंच प्रदान कर उनकी साहित्यिक प्रतिभा को निखारने का भी कार्य किया जाता है। गत रविवार 23 जनवरी के इस कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम :-
घनानन्द पाण्डेय मेघ लखनऊ,उत्तर प्रदेश। पंकज अंगार ललित पुर।रवि शुक्ल बीकानेर । जयकृष्ण चांडक हरदा म० प्र० संजय गर्ग फरीदाबाद। श्री जगदीश चन्द्र शर्मा जम्मू। हरिओम सिंह विमल इटावा। कपिल कुमार दुबे। हरदा मध्यप्रदेश । प्रज्ञा मिश्रा लखनऊ यू०पी० अपनी रचनाओं से अप्रतिम काव्य की धारा बहायी।

मंच की श्रेष्ठ और सफलतम संचालिका कोकिल कंठी कवयित्री प्रियंका अग्निहोत्री “गीत” (काशी) की ग़ज़ल के उपरांत मुंबई की वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पा अवस्थी “स्वाती” की श्रेष्ठतम गजल के पश्चात तालियों के बीच “स्वाती” जी के ही द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।