11वें गणेश महोत्सव के तत्त्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

कछौना, हरदोई। कछौना कस्बे में 11वां भव्य श्री गणेश महोत्सव के तत्वाधान में शनिवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के लोकप्रिय कवियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत आरती से की गई। जिसमें क्षेत्र के दो जनप्रतिनिधि विधायक रामपाल वर्मा व सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने भाग लिया।

मां शारदे की वंदना से कवि सम्मेलन का आरंभ किया गया। कवयित्री सोनरूपा विशाल ने कहा यह क्षेत्र धार्मिक व शैक्षिक स्तर से काफी अच्छा है। मां शारदे अज्ञानता से दूर हो, ज्ञान ज्योति प्रकाश दें। युवा कवि पीलीभीत से कुलदीप कल्प ने कविता प्रस्तुत की “जमाने में बुरे लोगों की संगत मार डालेगी, अमानत की खयानत की आदत मार डालेगी, कोई जालिम बगावत के लिए सिर उठाएगा, शरीफों की शरीफों की शराफत मार डालेगी” ने कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। जिले के लोगप्रिय युवा कवि शिक्षक अजीत शुक्ला ने ओजस्वी कविताओं से सामाजिक कर्मकांड के ऊपर कटाक्ष किया। उन्होंने पढ़ा कि झंझावात जीवन के सभी को दर्द देते हैं। गम सभी का भुलाकर हंसाने को चले आए, राजनैतिक पार्टियों पर कविताओं के माध्यम से कटाक्ष किए। कानपुर से हास्य व्यंग्य के कवि हेमंत पाण्डेय ने लोग को खूब गुदगुदाया। कवयित्री डॉ० सोनरूपा विशाल ने बेटियों की जीवन यात्रा पर बहुत मार्मिक कविता प्रस्तुत कर सभी को झकझोर दिया। लड़कियां लड़कियां सुर्खियां गोदिया लोरियां पर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। व्यंग्य-हास्य कवि मुकुल महान ने कविता प्रस्तुत की, कहा कि कितना मजेदार होता है, यह एक तरफा प्यार, ई-रिक्शा की तरह साउंडलेस आहिस्ता रफ्तार। इसके बाद सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर बेहतरीन कविता प्रस्तुत की। किस्मत की डायलिसिस उम्मीद के सहारे चलता है, एक रुपए पर्चे पर इलाज के अभाव में मर जाता है। वीर रस के कवि राणा प्रताप के रक्त वंशज ओजस्वी कवि अर्जुन सिसोदिया ने कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को देशभक्त की भावना से ओतप्रोत कर दिया। गणपति महोत्सव के कार्यक्रम में गणपति उपासना की कविता के माध्यम से प्रस्तुत की। तीन लोक के शोक हरे, पहले गणनायक की जय हो, वह भारत के जननायक थे, तुम भारत के अपराधी हो, वह देश के खातिर मरते थे, तुम देश को खा कर मरते हो। हास्य कवि बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ० सर्वेश अस्थाना इस्माइल मैन के नाम से लोकप्रिय ने कहा हरदोई से हमारा पुराना नाता है। मेरी जन्भूमि है। हरदोई की संस्कृति काफी पुरानी है। यह भूमि पर नरसिंह भगवान का अवतार, वामन का अवतार, पूरी दुनिया में मानने वाले आपसी भाईचारा, सौहार्द का त्यौहार होली दीया। विश्व मानचित्र पर ले जाने की हम सबकी जिम्मेदारी है। कवि डॉ० सर्वेश अस्थाना सूर्य फाउंडेशन संस्था के माध्यम से जन सरोकार से जुड़े हैं। डॉ० सर्वेश अस्थाना ने सामाजिक व्यंग्य के माध्यम से वर्तमान परिवेश में गतिविधियों को रखा। पुलिस स्त्रीलिंग पर खूब लोगों को हंसाया। कवि/पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह शलभ ने प्यारा प्यारा गांव आ गया गाकर श्रोताओं को खूब आनंद पहुंचाया। उन्होंने बताया आज की भागमभाग जिंदगी में गीत कविता इंसान की थकान मिटा कर सुकून और ताजगी का आभास कराके जीवन में नई ऊर्जा का संचार कर देती है। देर रात तक कवियों ने गीत-कविता के माध्यम से देश में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा राजनैतिक गंदगी पर कविताएं प्रस्तुत कर सामाजिक चेतना बढ़ाने का कार्य किया। कार्यक्रम में मोहम्मद शोएब, शिक्षक ने योगदान कर गंगा जमुना की तहजीब का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन बहुत बेहतरीन सभी को बांधे रखने की कला से ओतप्रोत डॉक्टर सर्वेश अस्थाना ने किया। यह कवि सम्मेलन यादगार बन गया। जो श्रोताओं की रक्त धमनियों में हमेशा बना रहेगा। कविताएं हृदय के उत्साह का संचार करती हैं।

इस अवसर पर डॉ० एसके सिंह सर्जन, डॉ० अनिल गुप्ता, कस्बे के पूर्व नगर प्रमुख पति जगदीश गुप्ता, शाखा प्रबंधक दिनेश दीक्षित, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के संयोजक डॉ० शिवराज सिंह पटेल, श्री सोमेश्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष बबलू गुप्ता, संस्थापक नेताजी राव मराठा व पदाधिकारी गण, व्यापार मंडल के संरक्षक रामखेलावन गुप्ता, जिला संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ व युवा नेता पंकज शुक्ला, क्रांतिवीर सिंह, राम शंकर सेठ, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल भाजपा नेता संदीप सिंह, गुड्डू सिंह आशा वाले, महामंत्री अवधेश गुप्ता, पूर्व प्रधान गोपाल जी गुप्ता, लालन गुप्ता, दुष्यंत सिंह, तुलसी गुप्ता, दुर्गेश सिंह, नीलेश गुप्ता, सूरज पाण्डेय, आशीष गुप्ता, बराती गुप्ता, पिंकी गुप्ता, दिवाकर शर्मा, आयुष गुप्ता, अंकुर सोनी आदि ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता