मकर संक्रांति के अवसर पर कई जगह बांटी गई खिचड़ी

मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को कस्बे के सर्राफा कारोबारी राधेश्याम यादव गुड्डू व धनिया मऊ के प्रधान घनश्याम सिंह यादव पप्पू ने कस्बे में कई जगह पंडाल लगाकर लोगों को सब्जी पूडी व खिचडी खिलाकर भंडारा किया है। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे काआनंद लिया। कहीं दूसरी जगह कस्बे के रोडवेज बस स्टॉप पर राहगीरों को खिचड़ी खिलाई गई मौके पर कुनेन्द्र सिंह यादव,बलराम यादव,पूर्व प्रधान सज्जाद मंसूरी, रामेन्द्र सिंह,अमित देवल,सुनील मिश्रा,भुर्री उमाकांत मिश्रा सिहं,मनोज आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर हरपालपुर में ही कटियारी से चुनाव लड़ूँ या न लड़ूँ लेकिन यहां के लोगों के साथ हमेशा के लिये रिश्ते निभाता रहूंगा।अपने लोगों की जब उपेक्षा होने का मुझे आभास हुआ तो मैंने राष्ट्र संरचना के लिए दिशा परिवर्तन या राजनीति से सन्यास लेने का मन बनाया।जिसके बाद सभी से विचार विमर्श करने के बाद मैंने पार्टी बदल दी। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा हरपालपुर में मकर संक्रांति पर सामूहिक खिचड़ी भोज कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक बाजपेयी ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वेदों पुराणों में कहा गया है कि आज के दिन किया गया दान लोगों को कई गुना पुण्य देता है साथ ही गंगा स्नान से भी बहुत पुण्य मिलता है।इस मौके पर उन्होंने गरीबों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि ठंड में लोगों को वस्त्र दान करना भी पुण्य का काम है।उन्होंने कहा कि पूरे जीवन भर उन्होंने राजनीति की है ।राष्ट्र संरचना में जुटी भाजपा का दामन थामकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करने को कहा।कार्यक्रम में अरविंद कुमार यादव द्वारा योग के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को योग का महात्म्य समझाया।इस मौके पर अवनिकान्त बाजपेयी,पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रताप पांडेय,रामसिंह यादव,देवेंद्र बाजपेयी,अतुल तिवारी,सुरेश चंद्र तिवारी,सागर खान,प्रमोद शुक्ल,मनोज द्विवेदी,आलोक मिश्र,सहित तमाम लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता रामतीर्थ मिश्र ने की।