ख्वाबों वाली लड़की

जी, हाँ, आप, करती है पर नाम नहीं लेती वो पुराने ख्यालों वाली लड़की हैं।

तहजीब, सादगी , देख कर तुम्हें भी यही लगेगा कि वो किताबो वाली लड़की है,

उसकी आंखें, उसका चेहरा, कान में झुमका, होठ पर तिल हाय क्या क्या बताऊं ,

उसमे वो सब कुछ है जो सोचा था तो तुम ये समझो मेरे वो ख्वाबो वाली लड़की हैं ,

उसकी आवाज़ जो सुन ली तो खुद को भूल भी सकते हो बिलकुल वो बबालो वाली लड़की हैं ,

जितना जानोगे उतना उलझते जाओगे मतलब तुम कह सकते हो कि वो सवालो वाली लड़की है,

कुछ सुनना है तो सुन लो कल वो शूट में थी तब मैंने उसको देखा था,

अब होश नहीं हैं मुझको तुम बस इतना समझो मेरे वो ख्वाबों वाली लड़की है,

-सितांशु किरण त्रिपाठी     (Adhura.panna)