मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार शारदा प्रताप शुक्ल को बर्खास्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से अनुरोध किया था कि श्री शुक्ल को मंत्रिमण्डल से हटा दिया जाए। लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से श्री शुक्ल ने राष्ट्रीय लोकदल उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है । सरोजनीनगर से चुनाव मैदान में अनुराग यादव को समाजवादी पार्टी ने उतारा है। ज्ञात हो 19 फरवरी को मतदान के तीसरे चरण में इस सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।