पत्नी ने पटाखे खरीदने का विरोध किया तो दबा दिया गला

दिवाली से पहले पटाखों की खरीद को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। उसके बाद पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।मायके पक्ष ने रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
मामला हरदोई के बघौली थाना के र्बराघूमन का है।यहां के निवासी सुनील वर्मा की पत्नी शिववती (35) ने बुधवार की रात में घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी।पति के मुताबिक 2 दिन पहले दिल्ली से वापस घर आया था। गांव में 2000 रूपए के पटाखे खरीदे। लेकिन पत्नी पूरे परिवार को पटाखे खरीदने से मना कर रही थी।इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई। वही मृतका का भाई राधा कृष्ण निवासी गौरव थाना माधौगंज का आरोप है पटाखों की खरीद को लेकर सुनील वर्मा ने बहन शिववती की पिटाई की। उसके बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। राधा कृष्ण के मुताबिक 17 वर्ष पहले शादी हुई थी। तभी से आए दिन ससुराली जन प्रताड़ित करते थे।