राज चौहान (हरदोई)
श्री गजानन सेवा समिति का उद्देश्य नई पीढ़ी को सनातन परम्परा और संस्कारों से जोड़ना है। ये बात श्री गजानन सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। शहर में होने वाले कई गणपति उत्सवों में से एक श्री गजानन सेवा समिति के ज़िम्मेदारों ने अपने बैनर वाले षष्ठम आयोजन के बारे में मीडिया को जानकारी देने के साथ सक्रिय सहयोग भी मांगा। आयोजन से जुड़े अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी, समीर सिंह, अविनाश मिश्रा, सुमित बंसल, संजीव रस्तोगी आदि तन मन धन से आयोजन को न केवल भव्यता दे रहे हैं वरन इसे सफ़ल बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। आयोजकों के अनुसार गणेश चतुर्थी पर आयोजन की मंशा नई पीढ़ी को सनातन परम्परा और उसके संस्कारों से जोड़ना है। उन्होंने निमंत्रण पुस्तिका की नजीर दी कि इसमें विज्ञापन कम और दैनिक सनातन संस्कार की जानकारी ज़्यादा जोड़ी गई है। आयोजन के लिए सामाजिक लोगों से उतना ही अर्थ सहयोग लिया गया है, जितना कि खर्च होना है। समिति का उद्देश्य अतिसंचय और अपव्यय से बचना है। आयोजन के दौरान एक मेधावी का चयन कर उसकी शिक्षा दीक्षा का प्रबंध समिति द्वारा ही किया जाता है। इस अवसर पर वार्षिक पत्रिका का विमोचन संरक्षक व समाजसेवी योगेंद्र नाथ बाजपेई ने किया। अध्यक्ष ने बताया कि आयोजन के दौरान होने वाली भजन गायन व नृत्य प्रतियोगिता के लिए हुए ऑडिशन अब ख़त्म हो गए हैं। इन ऑडिशन के दौरान जनपद की प्रतिभाओं में ख़ुद को बेहतर साबित करने की होड़ लगी रही। सांस्कृतिक आयोजन समिति के सदस्यों कुलदीप द्विवेदी, अशोक सिंह ” लालू”, दीपक कपूर, गोपाल मिश्रा, नवल द्विवेदी, राहुल मौर्या की नज़र अब फाइनल को सफ़लता पूर्वक संचालित करने की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुज महेंद्रा, अनुपम पांडेय, राजू मिश्रा, राजमोहन पांडेय, पंकज चतुर्वेदी, प्रभाकर पाठक, नीरज शुक्ला, राजेश, अश्वनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बंसीनगर के नागेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण के राजा के स्वागत में कब क्या कार्यक्रम
25 अगस्त शुक्रवार
सुबह दस बजे बजे बप्पा प्रतिमा की स्थापना, स्वागत समारोह, इससे पहले शोभा यात्रा साढ़े आठ बजे, सुबह 11 बजे शिवपुराण व शाम 5 बजे से नृत्य प्रतियोगिता
26 अगस्त शनिवार
11 बजे से शिवपुराण
शाम 5 बजे से सुंदरकांड पाठ (श्री सुंदरकांड समिति अशरफ़ टोला द्वारा)
27 अगस्त रविवार
सुबह 11 बजे से शिवपुराण
शाम पांच बजे भजन गायन प्रतियोगिता।
28 अगस्त सोमवार
11 बजे सुबह से शिवपुराण कथा
शाम 6 बजे से याशिका म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या, एमिल फेम सिंगर अजय सक्सेना (गुड़गांव) व महुवा चैनल की सिंगर वंदना गुप्ता द्वारा
29 अगस्त मंगलवार
सुबह 11 बजे से शिवपुराण कथा
अपराह्न 4 बजे से छप्पन भोग
शाम 6 बजे से श्री श्याम गुणगान व भजन संध्या (वृंदावन धाम के विख्यात गायक “पारस लाड़ला” द्वारा)
30 अगस्त बुधवार
सुबह 10 बजे से हवन व विशाल भंडारा
शाम 5 बजे से पुरस्कार वितरण।
31 अगस्त वृहस्पतिवार
सुबह 10 बजे से गणपति प्रतिमा का शोभायात्रा के साथ विसर्जन होगा।