आई पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मोहाली में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब ने डेल्ही डेयरडेविल्स को दस विकेट से हरा दिया। पंजाब की टीम ने 68 रन का लक्ष्य आठवें ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर दिल्ली की 18वें ओवर में मात्र 67 रन पर सिमट गई। संदीप शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिये। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।