अलियापुर लेहना में लगी भाकियू लोकतांत्रिक की किसान पंचायत 

हरियावां ब्लाक के अलियापुर व लेहना गांव में किसानो की तमाम समस्याओ जैसे राशन ,पेंशन ,आवास व सौचालय जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर सैकड़ो किसानों ने पँचायत लगाई । पंचायत में आये कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने गांव की दशा देख कर कहा कि यहाँ के प्रधान व सिकरेटरी सरकार द्वारा आने योजनाओ का कोई लाभ किसानों की नही दिया जा रहा है गांव में सफाई व्यवस्था चौपट है । नालियां चोक हैं । सफाईकर्मी किसानो से बदसलूकी करता है ।


पंचायत को सम्बोधित करते हुए किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि प्रधान को यहां की जनता ने चुना है और प्रधान यहां के ग्रामीणों के साथ अन्याय कर रहा है । गांव में स्थित बारात घर जंगल मे तब्दील है कोई उसकी देखभाल करने वाला नहीं है । गांव में आज लगी पंचायत को लेकर किसानो ने सफाई कर्मी से सम्पर्क किया । सफाई कर्मी ने आने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया ।

उन्होंने ने कहा कि कागजो पर सफाई कर्मी रोज गांव में सफाई करते है लेकिन गांव की दशा बेहद दयनीय है । गांव में नाली खड़ंजा सब टूटे पड़े है । जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले 8 अक्टूबर को बूढागांव में हजारों किसानो के साथ किसान पंचायत की जाएगी जिसमें सम्बधित अधिकारियों को बुलाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा ।