कोतवाल ने बिलग्राम में एचसीपी के विरुद्ध लिखाई एफआईआर

एक महिला के साथ बलात्कार के मामले की रिपोर्ट न दर्ज कराने के मामले में एक एचसीपी के विरुद्ध कोतवाल ने मामला दर्ज कराया है । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश व एएसपी पूर्वी के निर्देश पर बिलग्राम कोतवाली में यह रिपोर्ट प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट तत्कालीन पर्यवेक्षण अधिकारी व एचसीपी श्रीकृष्ण के विरुद्ध लिखाई गयी है। इस मामले में पता चला है कि एक महिला के साथ 8 मार्च 15 को दुष्कर्म हुआ था। महिला का आरोप है कि वह मामले की मौखिक रिपोर्ट लिखाने कोतवाली गयी थी जहां एचसीपी ने मामले में कार्यवाही नहीं की।