विधायक का धरना समाप्त होते ही कोतवाल शैलेन्द्र सिंह की छुट्टी निरस्त

संडीला कोतवाली में कोतवाल को हटाने के लिए 28 धण्टे तक धरने पर बैठे सण्डीला विधायक राजकुमार अग्रवाल का धरना झांसा देकर समाप्त कराया गया।धरना समाप्त होने के कुछ समय बाद ही कोतवाल शैलेन्द्र सिंह की छुट्टी निरस्त कर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कोतवाली में ही बने रहने का आदेश दिया।