पाकिस्‍तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्‍नी और माता ने उनसे की मुलाकात

आज इस्‍लामाबाद में पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय में पाकिस्‍तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्‍नी और माता ने उनसे मुलाकात की । उनके परिजनों ने पिछले साल मार्च में जाधव की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उनसे बातचीत की है । यह बातचीत शीशे के पीछे से इंटरकॉम फोन के जरिए हुई।

40 मिनट चली यह मुलाकात मई में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा पाकिस्तान को जाधव की फांसी रोकने का आदेश देने के बाद हुई है । कुलभूषण जाधव जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद हैं और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है । मालूम हो कि भारत ने जाधव की फांसी के खिलाफ हेग स्थित अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय में अपील की थी । इसके बाद न्‍यायालय के अंतिम निर्णय तक फांसी पर रोक लगा दी गई है ।