बार एसोसिएशन के बहुप्रतीक्षित चुनावों का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया है जिसमे अध्यक्ष पद पर कुलभूषण सिंह 250 मतों से विजयी घोषित किये गए । कुलभूषण सिंह को 546 मत मिले जबकि उनके नज़दीकी प्रतिद्वंद्वी पूर्व महामन्त्री पीके मिश्रा को कुल 296 मत प्राप्त हुए है। नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष कुलभूषण 2004 में भी बार अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं। बार चुनावों के परिणाम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 567 मत पाकर राजीव सिंह चन्देल, 406 मत पाकर महामन्त्री पद पर प्रमोद कुमार वर्मा व उपाध्यक्ष पद (10 वर्ष से अधिक हेतु) पर सुधीर सिंह यादव को विजयी घोषित किया गया है।