आज श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने दिया इस्तीफा

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल से पहले आज श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने इस्तीफा दे दिया है । उमा भारती, राजीव रूड़ी के बाद बंडारु दत्तात्रेय के इस्तीफे से मन्त्रिमण्डल में बड़े फेरबदल के आसार नजर आने लगे हैं । राजनैतिक गलियारों में चल रही बातचीत के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने श्री दत्तात्रेय को आज शाम मुलाकात के लिए बुलाया था । इसी मुलाकात के बाद उन्होंने मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र दे दिया है । उमा भारती, दत्ता त्रेय और रूड़ी को अब क्या जिम्मेदारी मिलेगी यह देखना दिलचस्प होगा । कहीं इन नेताओं को महेन्द्र पाण्डेय की भांति संगठन में भेजने की कवायद तो नहीं हो रही है ।