- नेता जी सुभाष चंद्र बोस सहित अन्य शहीदों के योगदानों को किया याद ।
- पार्क में सामूहिक रूप से मनाई छोटी दीपावली ।
पिहानी– कस्बे में गोपामऊ चुंगी के निकट स्थित सुभाष पार्क में मंगलवार रात्रि करीब आठ बजे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों के भारत के प्रति योगदानों को याद किया। इससे पूर्व संगठन के सदस्यों ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर पार्क की साफ-सफाई की । तत्पश्चात रात्रिकाल में मोमबत्तियों की अवली बनाकर पार्क को चारों ओर से जगमगा दिया।
बताते चलें कि सालों से यह पार्क अपने जीर्णोद्धार के लिए तरस रहा था। जिम्मेदारों को नागरिकों द्वारा इसकी साफ-सफाई और व्यवस्थीकरण के लिए अवगत कराया गया, कई पत्र भी लिखे गए लेकिन जिम्मेदार प्रतिनिधि दिखावे के तौर पर सिर्फ आश्वासन देते रहे। नागरिकों की संतुष्टि मात्र के लिए सिर्फ कागजी लिखापढ़ी करके अपनी खानापूर्ति कर दी लेकिन विकास या सौंदर्यीकरण के नाम पर यहां कुछ भी नहीं हुआ। जबकि अगर प्रतिनिधि चाहते तो कम धनराशि खर्च करके ही इसे अच्छी प्रकार से व्यवस्थित कराया जा सकता था। खैर, अंत में जब लोग कहकर सुनकर थक गए तो खुद ही इसे व्यवस्थित करने के लिए जुट जाने के लिए तत्पर हो गए और विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष संजेश कुमार, नगर मंत्री वीरू जोशी, अभय गुप्ता, लालमन मिश्रा, हीरालाल कश्यप, अमित जोशी, गुलशन कुमार, आशू गुप्ता, पवन कश्यप, विनीत जोशी, सोनू कश्यप, सुनील जोशी आदि ने सामूहिक रूप से जुटकर पार्क के बीच में त्रिभुजाकार स्थान पर घास को हटाकर बराबर किया, जिससे लोग बैठकर योग-आसन आदि कर सकें। पार्क की दीवार के अंदर की तरफ चारों ओर किनारे-किनारे गेंदा, गुलाब, रात-रानी, हरसिंगार आदि कई पौधे लगाए। जिसे रोजाना क्रम बनाकर नागरिक सींचते हैं और साफ-सफाई का दायित्व निभाते हैं। इतना ही नहीं, पार्क के अंदर वाकिंग-पैथ भी नागरिकों ने बनाया है। पार्क की सूरत बदल जाने के बाद से यहां रोजाना सुबह वाकिंग और योग आदि करने के लिए लोगों ने आना शुरू कर दिया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित सहयोगी नागरिकों के इन प्रयासों की हर कोई भूरि-भूरि प्रसंशा कर रहा है।
सौरभ सिंह की रिपोर्ट…..