हरदोई– आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने छुट्टा पशुओं की समस्या उठायी।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि समस्या वाले विकास खण्डों में नई गोशालाओं के लिए भूमि चिह्नित की गयी। अभियान चलाकर पशुओं को संरक्षित किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कम पशुओं वाली गोशालाओं में भी पशुओं को संरक्षित कराने का कार्य कराया जा रहा है। किसानों ने कोथावां विकास खण्ड में बिजली की समस्याएं उठाईं। मुख्य विकास अधिकारी ने कोथावां के जेई को लापरवाही को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों द्वारा कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ० नंदकिशोर, जिला कृषि अधिकारी उमेश साहू व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।