आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के हकरीपुरा गांव में आज मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ में दो जिहादी आतंकवादी मार कर हूरों के पास पहुँचा दिए गये । इन आतंकवादियों में से एक लश्करे तैयबा का दुर्दान्त सरगना अबु दुजाना था । अबु दुजाना का मारा जाना पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है ।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अबु दुजाना को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है । श्री रिजीजू ने कहा कि हमारे हिन्दुस्तान के सुरक्षाबलों ने जो भी कार्रवाई की है वो अच्छी तरह से की है । पाकिस्तानी आतंकी दुजाना सुरक्षा बलों पर कई बार हमले कर चुका था । हमलों के दोषी दुजाना की सेना को बहुत दिनों से तलाश थी । पुलिस, पैरामिलिट्री और सेना सभी ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया है । आतंकियों और अलगाववादियों पर कार्रवाई होती रहेगी । आतंकवादियों को गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है और इसी तरह देते रहेंगे। अबु दुजाना के मारे जाने पर सुरक्षा बलों की नेशनल कांफ्रेंस के नेता डॉ फारूक अब्दुल्ला ने प्रशंसा की है ।