कछौना, हरदोई। श्री बालाजी सेवा समिति की तरफ से जेष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को झण्डा महोत्सव मेला शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत रेलवे गंज के दुर्गा मंदिर से की गई। मुख्य स्टेशन मार्ग होते हुए कछौना का प्राचीन मंदिर लंगड़े दास बाबा मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली।
नगर पंचायत के कछौना पतसेनी में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा, पूरा कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र भक्तिमय डूब गया। इस शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, जय श्री राम जय हनुमान घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। हजारों की संख्या में बुजुर्ग महिला बच्चों ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। व्यवसायियों ने जगह-जगह भंडारा, शर्बत, पूड़ी, सब्जी के स्टाल लगा रखे थे, सुबह से लंगड़े दास बाबा मंदिर, कछौना चौराहे आजद मिठाई वाले, केदारनाथ पेट्रोल पंप अचल अग्रवाल, सर्जन आई केयर डॉक्टर अखिलेश कुमार वर्मा, जीसा कोचिंग सेंटर के पास योगेंद्र कुमार राठौर, स्टेशन पर डेविड, मोहित इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर रोहित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, ग्रामीण क्षेत्र बरवा में स्नेह कुमार सिंह आदि व्यवसायिक व सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को विभिन्न आयोजन के माध्यम से प्रसाद वितरण किया।
व्यापार मंडल के संरक्षक रामखेलावन गुप्ता ने इस शोभायात्रा पर फूलों की बौछार की, प्रसाद का वितरण किया, एक दूसरे को लोग उत्सुकता से प्रसाद वितरण कर रहे थे। पूरा आयोजन उत्सव के रंग में गुंजायमान था। वही भक्ति गीतों पर युवा थिरकते नजर आए। समिति के वॉलिंटियर्स यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रख रहे थे।समिति के अध्यक्ष सूरज पांडेय ने शोभायात्रा में फंसी एंबुलेंस वाहन को तत्काल निकालकर इंसानियत मानवता के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
इस शोभायात्रा में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के संरक्षक रामखेलावन गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश दीक्षित, नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतेश दीक्षित, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवी गुप्ता, महामंत्री अवधेश गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता, भाजपा के पदाधिकारी गण मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, युवा नेता संचित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मयंक सिंह, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, बाराती गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा उपाध्यक्ष क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना, ओ०पी० राठौर, डॉ० दुर्गेश पाठक, सभासद विनीत लाला, मुकेश सिंह उर्फ गोलू, कुलदीप अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सुनील सोनी, दुष्यंत सिंह, पत्रकार नंदू विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस शोभायात्रा में कानून व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहें।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता