पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके विचारों से जन-सामान्य को अवगत कराये जाने और उनके सपनों को साकार किये जाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से जन-सामान्य को परिचित कराने एवं इन प्रयासों में जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये विकास खण्ड मल्लावां में तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी के आयोजन का शुभारम्भ हुआ। अन्त्योदय प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रधान संघ अध्यक्ष रामआसरे सिंह वर्मा द्वारा फीता काटकर तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि अन्त्योदय प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य शासन द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होने शासन द्वारा चलायी जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसामान्य को जानकारी से भी अवगत कराया तथा पं0दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।अन्त्योदय प्रदर्शनी में सूचना विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग, राज्य पोषण मिशन सहित अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर योजनाओ की जानकारी देकर लोगो को लाभान्वित किया गया। प्रदर्शनी में सूचना विभाग के पंजीकृत दल श्रीमंत प्रयास भजन कीर्तन पार्टी के दल नेता मो0हनीफ एवं श्रीमंत किसन रसिया एण्ड पार्टी के दल नेता किसन लाल ने लोक विधाओं के माध्यम से शासन की योजनाओ के बारे मे जनता को जानकारी दी। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित सबका साथ सबका विकास, एकात्मवाद के प्रणेता पं0 दीन दयाल उपाध्याय सम्बन्धी प्रचार सामग्री का वितरण भी जन सामान्य में किया गया। इस अवसर पर प्रधान निशा देवी, रामलखन, भगवान सहाय, ग्राम विकास अधिकारी शिवकुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज कुमार, संजीव, सत्यवीर व विवेक कुमार, ए0डी0ओ0 पंचायत रवि प्रकाश कोटियार व देवेन्द्र प्रताप सिंह, कनिष्ठ लिपिक राम हरीश यादव, वरिष्ठ सहायक अजाज आलम अंसारी, राज्य पोषण मिशन से प्रभारी सीडीपीओ केतकी देवी आदि मौजूद रहे ।