लाभार्थी परक एवं कल्याणकारी योजनाओं में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगीः- पुलकित खरे

रिक्त स्थानों पर वंचित पात्र परिवारों के राशनकार्ड जारी किये जायेगेंः- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि प्रदेश में संचालित लाभार्थी परक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित पात्र लोगों को उपलब्ध कराने हेतु आठ लाभार्थी परक योजनाओं का सर्वेक्षण करने के लिए न्याय पंचायतवार पर्यवेक्षकों के रूप में अधिकारियों की तैनाती की गयी है जो खुली बैठक में खाद्य तथा रसद विभाग की शामिल अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के वृहद स्वरूप/लक्ष्य के दृष्टिगत योजना में सम्मिलित अपात्र लोगों के कार्ड निरस्त करवाकर और रिक्त स्थानों पर वंचित पात्र परिवारों के राशनकार्ड जारी किये जायेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लाक भरावन की न्यायपंचायत खसरौल की बैठक के लिए 01 अगस्त को खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार, 02 अगस्त को मांझगांव में सीडीपीओ इन्दुलता, 03 अगस्त को ढिकुन्नी में प0चि0अ0 डा0 हरिओम, 04 अगस्त को भरावन में डा0 एसएस चैधरी, 06 अगस्त को भटपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी रनवीर सिंह, 08 अगस्त को पीपरगांव में अ0अ0ग्रा0अ0वि0 मूलचन्द्र यादव, 09 अगस्त को परसा मोहदीनपुर में स0वि0अ0कृषिरक्षा गुरूप्रसाद, 10 अगस्त को पवायां में प0चि0अ0 डा0 भारत भूषण तथा 13अगस्त को न्यायपंचायत गोड़वा में पशुधन प्रसार अधिकारी सविता गौतम को पर्यवेक्षणीय अधिकारी तैनात किया गया है। इसी प्रकार ब्लाक बेंहदर की 14 अगस्त को न्यायपंचायत घुघेरा में स0वि0अ0कृषि सूबेदार वर्मा, 16 अगस्त को बहलोलपुर में स0वि0अ0 बाबू लाल, 17 अगस्त को बड़ागांव में अ0अ0ग्रा0वि0अ0 सूर्यमणि यादव, 18 अगस्त को बेंहदर खुर्द में ख0वि0अ0 आर0पी0त्रिपाठी, 20 अगस्त को हिया में सीडीपीओ कुसुमपाल, 23 अगस्त को सिंधवल मलिहाबाद में मुख्य सेविका अर्चना वर्मा, 24 अगस्त को दिवारी में पशुधन प्र0अ0 सचिन कुमार, 25 अगस्त को समोधा में प0चि0अ0 डा0 दिनेश कुमार मौर्य, 27 अगस्त को सर्वे में अ0 अ0ल0सिं0मनोज कुमार शुक्ला तथा 28 अगस्त को न्याय पंचायत असहीआजमपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 कमलेश चन्द्र वर्मा को पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाया गया है।
उन्होने बताया कि ब्लाक कोथावां की 29 अगस्त को न्यायपंचायत बेरूआ में प्राविधिक सहायक महेन्द्र कुमार, 30 अगस्त को बेनीगंज देहात में स00िअ0कृ0 रामदास, 31 अगस्त को कल्यानमल में अ0अ0ग्रा0अ0 विवेक पाण्डेय, 01 अगस्त कोपलियारायसिंह में पशुधन प्रसार अधिकारी कमल किशोर, 02 अगस्त को उमरारी में सीडीपीओ शाहीनबानो, 03 अगस्त को जनिगांव में मुख्य सेविका कान्ती देवी यादव, 04 अगस्त को जरौआ में सुमित्रा देवी, 06 अगस्त को गौरी कोथावां में रामदेवी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लाक कछौना की 08 अगस्त को न्यायपंचायत खजोहना में पशुधन प्रसार अधिकारी चन्द्रभान कुमार, 09 अगस्त को बरौली में मुन्नी लाल, 10 अगस्त को बालामऊ में स0वि0अ0 छेदीलाल यादव, 13 अगस्त को कछौना देहात में प0चि0अ0 डा0 रमेश सिंह, 14 अगस्त को हथौड़ा में अ0अ0ग्रा0अ0वि0 भरत लाल लोधी, 16 अगस्त को पतसेनी देहात में सीडीपीओ विजय तिवारी, 17 अगस्त को गौसगंज में प0चि0अ0 डा0रामेन्द्र सिंह तथा 18 अगस्त को न्यायपंचायत गाजू में स0वि0अ0प0 महेन्द्र कुमार तिवारीको पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार ब्लाक सण्डीला की 20 अगस्त को न्यायपंचायत बेगमगंज में पशुधन प्रसार अधिकारी मुकेश दीक्षित, 23 को ककराली में अशोक कुमार, 24 को महिगवां में रामगोपाल, 25 को मोहम्मदपुर में स0वि0अ0 प्रेमचन्द्र, 27 अगस्त को मल्हेरा में प0चि0अ0 डा0सारिका मल्ल, 28  को सिकरोहरी में क्षे0यु0क0अ0 पीके मिश्रा, 29 कोसोम में स0वि0अ0 अनुराग गौतम, 30 को गोसवाडोंगा में सीडीपीओ रामभवन वर्मा एवं 31 अगस्त को न्यायपंचायत लूमामऊ में अ0अ0लघुसिंचाई मोहम्मद मंसूर असलम को पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाया गया है। ब्लाक टोडरपुर की 01 अगस्त को न्यायपंचायत करावां में सीडीपीओ बन्दना दीक्षित, 02 को कुसुमा में अ0अ0ग्रा0अ0 सै0अली सब्बरजैदी, 03 को कैमी में मुख्य सेविका रामरानी, 04 को सिरोमननगर में कृषि प्राविधिक सहायक रामसिंह रावत, 06 को रेशामुरादपुर में स0वि0अ0 आरपी मनोज, 08 को उमरौली में मु0से0 सुनीता देवी, 09 को चठिया धनवार में एटीएम सत्येन्द्र कुमार, 10 को फततेपुर गयंद में मु0से0 नफीसा बेगम, 13 को फत्तेपुरगाजी में एटीएम प्रदीप कुमार वर्मा, 14 को टोडरपुर में प0चि0अ0 शैलेन्द्र कुमार व 16 अगस्त को न्यायपंचायत आलमनगर में बीटीएम अशोक कुमार को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विकास खण्ड शाहाबाद की 17 अगस्त को न्यायपंचायत वासितनगर में अवर अभि0ल0सिं0 राम अवध, 18 को वारी में सीडीपीओ संजय सचान, 20 को चन्दूपुर खैराई में अ0अ0ग्रा0अ0 ओमशंकर, 23 को आगमपुर में कृषि प्रा0सहायक मो0 खालिद, 24 को ककरघटा में स0वि0अ0 अमलकांत सुमन, 25 को कछिलिया में राजेन्द्र गुप्ता, 27 को हर्रई में मु0से0अर्चना गौतम, 28 को परेली में पशुधन प्रसार अधिकारी गंगासिंह, 29 को शाहपुरनाऊ में मु0से0श्रद्वा, 30 को सकरौली में गीता सिंह, 31 अगस्त को उधरनपुर में अवर अभियंता जल निगम संदीप शाहू, 01 अगस्त को सआदतनगर में सौरभ उपाध्याय तथा 02अगस्त को दौलतपुर गंगादास में बीएसएसी में मधुलता अवस्थी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लाक सुरसा की न्यायपंचायत में 03 अगस्त को कसरावां में अवर अभि0लघु सिंचाई अमर पाल सिंह, 04 को मरसा में मु0से0 सारिका सिंह, 06 को भदैचा में प्रतिभा, 08को भैनामऊ में मंजू वर्मा, 09 को पहुंतेरा में चित्रा श्रीवास्तव, 10 को सहुंतेरा में अनिला सोनकर, 13 को सथरा में बाल वि0 परि0अ0 ब्रजेश कुमार सिंह, 14 को सुरसा में ख0वि0अ0 भगवानराय, 16 को फतियापुर में स0वि0अ0सह0 विक्रम पाण्डेय तथा 17 अगस्त 2018 के लिए न्यायपंचायत अंर्धरा में अवर अभि0आर0ई0डी0 रामलाल प्रसाद को पर्यवेक्षणीय अधिकारी तैनात किया गया है।
 श्री खरे ने बताया कि ब्लाक बावन की न्यायपंचायत बरसोहिया में 18 अगस्त को मु0से0 ऊषा देवी, 20 को बरवन में मंजूराय, 23 को बावन में किरन, 24 को बेहटा सधई में विजय कुमारी श्रीवास्तव, 25 को कौढ़ा में ख0शि0अ0 इन्द्र प्रकाश सिंह, 27 को मानपुर में प0ध0प्र0अ0 राजबहादुर, 28 को रारा में स0वि0अ0समाजकल्याण गयाप्रसाद, 29 को सकरा में प0चि0अ0 डा0 बी0पी0 सिंह, 30 को सकतपुर मेें डा0 कल्पना यादव, 31 अगस्त को दौली में अवर अभि0आर0ई0डी0 तथा 01 अगस्त को बेहटागोकुल में पशुधन प्रसार अधिकारी डा0 जितेन्द्र कुमार मिश्रा को प्रर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लाक टड़ियावां की न्यायपंचायत बहर में 02 अगस्त को अवर अभि0ल0सिं0 उदयशंकर प्रजापति, 03 को कोटरा में मु0से0शीबाम, 04 को हरिहरपुर में ख0शि0अ0 सत्यप्रकाश यादव, 06 को भड़ायल में मु0से0 गीता देवी, 08 को भैंसरी में सुमन शुक्ला, 09 को पूराबहादुर में बाल वि0परि0यो0अ0 शैलजा चैहान, 10 को रावल में पशुधन प्रसार अ0 कमलेश कुमार शर्मा, 13 को उनौती में मु0से0 माजदा बानो, 14 को जपरा में पशुधन  प्र0अ0 बसंत लाल और 16 अगस्त को न्यायपंचायत टड़ियावां में पशु चि0अ0 ऋचा शुक्ला को पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाया गया है। ब्लाक अहिरोरी की न्यायपंचाय अहिरोरी में 17 अगस्त को मु0से0 रेखा मिश्रा, 18 को बघौली में घूना देवी, 20 को बदौली में भगौती देवी, 23 को करीम नगर जलालपुर में रेखा चैधरी, 24 को काईमऊ में बाल वि0परि0अ0 अनुराग कुमार, 25 को भीठादान में अ0अभि0आरईडी पंकज कुमार, 27 को वाजिदपुर में स0वि0अ0कृषि अजय सिंह, 28 को बल्लीपुर में प0चि0अ0 शेषमन, 29 को नीर में कृ0प्रावि0स0 बाबूलाल एवं 30 अगस्त को न्याय पंचायत गडेउरा में पशुधन प्र0अ0 ऋतुबरन लाल वर्मा को प्रर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाया गया है। ब्लाक हरियावां की न्यायपंचायत बूढ़ागांव में 31 अगस्त को मु0से0 रेखा बनौधा, 01 अगस्त को कुरसेली में पुष्पादेवी, 02 को थमरवा में सरिता कुमारी, 03 को हरियावां में सीडीपीओ श्याम नरायन, 04 को भदेउरा में स0वि0अ0स0क0 श्रीकान्त मिश्रा, 06 को पेंग में प0चि0अ0 डा0 संजीत कुमार, 08 को उतरा में  प0ध0प्र0अ0 राजीव सिंह, 09 को जरैली में अ0अभिवआरईडी पुनीत कुमार गुप्ता, 10 को टोलवाआंट में ख0शि0अ0 फूलचन्द्र तथा 13 अगस्त को न्यायपंचायत बखारिया में अवर अभि0ज0नि0 रवीन्द्र मिश्रा को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने कहा कि ब्लाक बिलग्राम की न्यायपंचायत बेहटाबुर्जग में 14 अगस्त को अ0अभि0 ल0सिं0 रामदयाल, 16 को बिरौरी में मु0से0 शिववती, 17 को छिबरामऊ में प0चि0अ0 डा0 अशोक कुमार, 18 को हसनापुर में मु0से0 उमा गुप्ता, 20 को भुगैतापुर में शशिप्रभा देवी, 23 को परसोला में प0चि0अ0 डा0 दिलीप कुमार, 24 को पसनेर में मु0से0 रेखा शुक्ला, 25 को सढ़ियापुर में ख0 शि0अ0 सुशील कनौजिया, 27 को दुर्गागंज में प0ध0प्र0अ0 मानसिंह, 28 को चचरापुर में स0वि0 अ0प0 अरविन्द कुमार और 29 अगस्त को न्यायपंचायत जलालपुर में अ0अभि0आरईडी कन्हैया लाल राना को पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाया गया है। ब्लाक माधौगंज की न्यायपंचायत रूदामऊ में 30 अगस्त को अ0अभि0ल0सिं0 खुशीराम, 31 को ऊंचागांव में ख0शि0अ0 शोभनाथ विश्वकर्मा, 01 अगस्त को बाबटमऊ में मु0से0 रेखा कनौजिया, 02 को कुरसठबुर्जग देहात में ममता देवी, 03 को भिठाई में प0चि0अ0डा0 मजुला देवी, 04 को पडरालखनपुर में मु0से0 माधुरी मौर्या, 06 को राघवपुर में रामपती, 08 को शाहपुर बसुदेव में अ0अभि0आरईडी जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, 09 को सदरपुर में कृ0प्रा0स0 दीपक कुमार व 10को अटवा अलीमरदानपुर में स0वि0अ0पं0 सरोज सिंह को पर्यवेक्षणीय अधिकारी तैनात किया गया है। ब्लाक मल्लावां की न्यायपंचायत ईश्वरपुरसाई में 13 अगस्त को मु0से0 स्नेहलता देवी, 14 को बरौहुआं मूसेपुर में प्रेमप्रभा कनौजिया, 16 को बासां में ख0शि0अ0 राकेश पाण्डेय, 17 को बेरिया नजीरपुर में अ0अभि0आरईडी दिनेशचन्द्र तिवारी, 18 को बिशेश्वरपुर में स0वि0अ0प0 जगत सिंह, 20 को पुरवायां में प0चि0अ0 डा0 हरिकान्त एवं 23 अगस्त को न्यायपंचायत गंज जलालाबाद में प0ध0प्र0अ0 को पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाया है।
इसी तरह ब्लाक साण्डी की न्यायपंचायत बम्हटापुर चिल्लौर में 24 अगस्त को स0वि0अ0 पंचायत राजेश कुमार मिश्रा, 25 को बण्डारी में ख0शि0अ0 राकेश कुमार, 27 को बरनई चतरखा में मु0से0 सुनीता देवी, 28 को महितापुर में कल्पना देवी, 29 को श्रीमऊ में रबिजा, 30 को सगैचामऊ में अ0अभि0आरईडी विजय वर्मा, 31 अगस्त को छोछपुर में स0वि0अ0स0 सूर्य प्रकाश, 01 अगस्त को चैसार में मु0से0 निर्मला श्रीवास्तव व 02 अगस्त को आदमपुर में पशु चिकत्सा अधिकारी पर्यवेक्षणीय अधिकारी होगें। ब्लाक हरपालपुर की न्यायपंचायत खसौरा में 03 अगस्त को ख0शि0अ0 नागेन्द्र चैधरी, 04 को बेहटारामपुरा में मु0से0 लक्ष्मी वर्मा, 06 को ककरा में मंजु मिश्रा, 08 को हरपालपुर में स0वि0अ0आईएसबी अब्बुल हसन, 09 को पलिया में ख0शि0अ0 मनोज कुमार पटेल, 10 को दयालपुर में मु0से0 रामदुलारी, 13 को दहेलिया में प0ध0प्र0अ0 सोमेश कुमार, 14 को चांदामहमूदपुर में प0चि0अ0 डा0 संतोष कुमार वर्मा, 16 को अलीगंज ननखेरिया में मु0से0 सुन्दरा देवी तथा 17 अगस्त को न्यायपंचायत गौरिया में प0चि0अ0डा0कोपल बिहारी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह ब्लाक भरखनी की न्यायपंचायत ख्वाजगीपुर में 18 अगस्त को अ0अ0ल0सिं0 नवीन कुमार सहगल, 20 को कमालपुर में मु0से0 शशिमा, 23 को कूंड़ी में सीडीपीओ पंकज कुमार, 24 को मुण्डेर में अ0अ0ग्रा0अ0वि0 दीपक कुमार, 25 को मैकपुर में ख0शि0अ0 शुची गुप्ता, 27 को बिल्सरहिलन मे अ0अ0आरईडी गिरीश चन्द्र, 28 को भरखनी में स0वि0अ0स0 शिवम सिंह, 29 को पाण्डेयपुर में अ0अ0ग्रा0वि0 विश्वाधर मिश्रा, 30 को पचदेवरा में प0चि0अ0 डा0 विवेकानन्द, 31 अगस्त को भाहजनुपुर में ख0शि0अ0 मनोज कुमार बोस,01अगस्त को सरांयराघौ में स0वि0अ0स0 सुरेश कुमार, 02 को सवायजपुर में क्षे0यु0क0अधिकारी जीबा राम वर्मा, 03 को दघेला में प0चि0अ0 धमेन्द्र वर्मा व 04 अगस्त को न्यायपंचायत अनंगपुर में अ0अभि0 ज0नि0 शिवम वर्मा को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लाक पिहानी की न्याय पंचायत बन्दरहा में 06 अगस्त को ख0शि0अ0 अमर सिंह राना, 08 को करीमनगर में प्र0सीडीपी ओ0 ऊषा रानी, 09 को मंसूरनगर में प्रावि0स0 सुनील कुमार, 10 को मनिकापुर में स0वि0अ0 हर्ष अरविन्द, 13 को पण्डरवाकिला में प0चि0अ0 डा0 रमाकान्त गौतम, 14 को पतरास में मु0से0ऊषा गुप्ता, 16 को राभा में फूलमती रावत, रसूलपुर में बीएसएससी संध्या देवी, 17 को रैंगाई में पशु चि0अ0 अशोक कुमार, 20 को सहादतनगर में बीएसएससी अर्चना वर्मा तथा 23 अगस्त 2018 को न्यायपंचायत चन्देली में पिन्टू को पर्यवेक्षणीय अधिकारी तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि कार्यक्रम के नोडल अधिकारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी होगें और सभी सम्बन्धित अधिकारी एक दूसरे से समन्वय बनाकर आयोजित होने वाली न्यायपंचायतों की खुली बैठकों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान व सदस्य, कोटेदार, गणमान्य व्यक्तियों एवं ग्राम वासियों के सामने राशन कार्डो का सत्यापन किया जाये और बैठक सूचना निर्धारित तिथि के अनुसार गांवों में मुनादी एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों के माध्यम से प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों को दी जायें। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि खण्ड विकास अधिकारियों से प्राप्त सत्यापन सूचियों/आख्या के अनुसार अपात्र कार्डधारको की सूचना संकलित करते हुए उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे और अपात्र कार्डधारको के कार्ड विलोपित करवाकर रिक्त स्थान के सापेक्ष लक्ष्य के अनुरूप सर्वेक्षण में पात्र पाये गये वंचित व्यक्तियों के आवेदन फार्म फीड करवायें। उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त कार्य को पूर्ण शुचिता, निष्पक्षता एवं पारर्दशिता के साथ दी गयी समय अवधि में पूर्ण करायेगें और इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।