प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का घेराव कर विरोध दर्ज कराएगी भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक

भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला 3 अप्रैल को मितौली में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का किसानों और ग्रामीणों से जुड़े मुद्दों को लेकर घेराव करके अपना विरोध दर्ज कराएंगे । कार्यकर्ताओं से किसान नेता ने कल मितौली पहुंचने की अपील की । किसान नेता ने मैगलगंज स्थित अपने आवास पर सभी पदाधिकारियों को 3 अप्रैल को 10 से 11 बजे तक एकत्रित होने को कहा है ।

भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने बताया जर्जर हो चुकी सड़कों का शासन प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है पिसावां ब्लाक के जल्लापुर पिहानी मार्ग हो या बड़ागांव से मितौली जाने वाला मार्ग मैगलगंज के अंदर की सड़के हों या मोहम्मदी नगर के अंदर की सड़कें, सभी बहुत ही जर्जर हालत में हैं । आए दिन दुर्घटना होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । यह हालत तब है जब शासन-प्रशासन के लोग आए दिन इन सड़कों से निकलते हैं ।

आवारा पशु और कुछ चीनी मिलों के द्वारा किसानों को समय से पेमेंट ना देना भी रहेगा किसानों का मुद्द्दा

भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने बताया बजाज ग्रुप के चीनी मिलों सहित तमाम चीनी मिलों द्वारा किसानों को समय से पेमेंट ना कराकर सरकार द्वारा किए गए वादे का मखौल उड़ाया जा रहा है । एक ओर सरकार मौन है तो दूसरी ओर आवारा पशु से फसल को बचाना किसान के लिए बड़ी चुनौती है । इन समस्याओं का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा । उत्तर प्रदेश का किसान दिन रात आवारा पशुओं से खेतों की रखवाली करता है । किसानों की समस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी । चुनाव के समय जो किसानों के लिए वादे किए जाते हैं अगर नेता उनको पूरा नहीं कर सकते तो चुनाव में किसान उन नेताओं का विरोध करेगा ।