एल.ओ.सी. ने किया लघुनाटिका का आयोजन

अवनीश मिश्र, लखनऊ-


आज चारबाग रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र के पास लीग ऑफ सिटीजन्स (एल.ओ.सी.) सामाजिक संस्था द्वारा “आवाज़” शीर्षक लघुनाटिका श्रृंखला का शुभारंभ किया गया। महिला सशक्तिकरण विषयक लघुनाटिका, एल.ओ.सी. द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सामाजिक जागरूकता अभियानों में से एक है। साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल श्रम, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल शोषण, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन आदि विषयों के प्रति समाज में जागरण के लिए नुक्कड़ नाटक, कवि सम्मेलन आदि के माध्यम से एल.ओ.सी. विगत कई वर्षों से सक्रिय है।
“आवाज़” लघु नाटिका का निर्देशन अवनीश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के एम. के. सिंह, जितेंद्र पाल तथा रेलवे पुलिस के एम. आर. सिद्दीकी के साथ एल.ओ.सी. के अध्यक्ष नीलकंठ मणि पुजारी तथा संस्थापक सदस्य श्रीमती दीपिका और कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित यात्रियों ने लघुनाटिका की सराहना की और एल.ओ.सी. के सदस्यों/कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।