पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन के अवसर पर विकास खण्ड साण्डी मे 12 सितम्बर से आरम्भ हुई तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी का समापन आज क्षेत्र पंचायत सदस्य फदुल्लापुर राम प्रताप यादव की अध्यक्षता मेे किया। उन्होने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों से जन-सामान्य को अवगत कराया और उनके सपनों को साकार किये जाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से जन-सामान्य को परिचित कराया। उन्होने कहा कि हम सभी को पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के विचारो एवं उनके द्वारा दी गई अन्त्योदय सीख को अपनाना चाहिए तथा विकास के क्षेत्र में सबसे पीछे खड़े एवं कमजोर व्यक्ति को शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं से लाभान्वित करना चाहिए। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रकाशित सबका साथ सबका विकास पर आधारित ‘‘एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय’’ पुस्तिका का वितरण जन सामान्य मे किया गया। अन्त्योदय प्रदर्शनी में सूचना विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र, बैंक आफ इण्डिया सहित आशा ज्योति 181 एम्बुलेन्स व अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर योजनाओ की जानकारी देकर लोगो को लाभान्वित किया। इस अवसर पर सूचना विभाग के पंजीकृत दल श्रीमंत प्रयास भजन कीर्तन पार्टी के दल नेता मो0 हनीफ एवं श्रीमंत किसन रसिया एण्ड पार्टी के दल नेता किसन लाल ने भजन एवं गीतो के माध्यम से शासन की प्राथमिकता की योजनाओ के बारे मे जनता को जानकारी दी। समापन अवसर पर ग्राम प्रधान नरसिंह यादव, ज्ञानेश शुक्ला, अनिल कुमार, गिरीश तथा ब्लाक के वरिष्ठ सहायक राम नरेश गौतम, संजय सिंह, मो0 सलीम, सहायक लेखाकार लालजी वर्मा सहित स्वान नेटवर्क इन्जीनियर अनवारूल हक सहित काफी संख्या में ग्रामीण व संरक्षक सूचना केन्द्र के प्रदीप कुमार तथा मददगार सुरेश भारती आदि मौजूद रहे।
Related Articles
पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ
September 12, 2017
0
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें शत् – शत् नमन
September 25, 2017
0
समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक आधार की छायाप्रतियां अनिवार्य रूप से जमा करें
January 19, 2018
0