लेबनान के राष्‍ट्रपति मिचेल औन ने राष्‍ट्रपति आवास खाली किया

लेबनान के राष्‍ट्रपति मिचेल औन ने राष्‍ट्रपति आवास खाली कर दिया है। 89 वर्षीय श्री औन लेबनान के वित्‍तीय संकट और बैरूत बंदरगाह विस्‍फोट के दौरान राष्‍ट्रपति रहे हैं। संसद उनके उत्‍तराधिकारी के नाम पर सहमत नहीं हो सकी है। फिलहाल देश में कार्यवाहक मंत्रिमंडल है। नामित प्रधानमंत्री छह महीने से सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। श्री औन वर्ष 2016 में लेबनान के राष्‍ट्रपति बने थे। उन्‍हें हिजबुल्‍लाह और प्रतिद्वंद्वी मारोनाइट क्रिश्चियन नेता समीर जियाजिया का समर्थन प्राप्‍त था।