लेखपाल घूस लेते रंगे हाथ पकडा़ गया, वीडियो वायरल

राजकेश्वर पाण्डेय :


महराजगंज जिलाधिकारी सदर देवेश कुमार गुप्ता ने घूस लेने के आरोप में लेखपाल रामबचन को सस्पेंड कर दिया है। महराजगंज के सदर तहसील के कटहरा हल्के के लेखपाल रामबचन ने एक काश्तकार से घुस के तौर पर रुपया लिया , जिसका विडियो चोरी से लिया गया और वायरल हो गया जिससे मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। जिसे संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के आरोप पर लेखपाल रामबचन को सस्पेंड कर दिया गया है। घूस लेने की शिकायत की जांच कराई जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।