मंगलवार को लेखपाल संघ ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया।जिले की सभी तहसील दिवस का बहिष्कार कर हड़ताल को शुरू कर दिया। मांगे मनवाने के लिए लेखपाल संघ ने अपनी अपनी तहसीलों में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
हरदोई की सभी पांच तहसीलों में मंगलवार को तहसील दिवस में लेखपाल मौजूद नहीं रहे। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी न्यायालय के बाहर प्रदर्शन करते रहे। लेखपालों ने मांगों को लेकर नारेबाजी भी की।लेखपालों ने बताया कि वेतन की विसंगति, 2005 के बाद नौकरी में आए लोगों को पेंशन, लेखपाल पद के लिए योग्यता को इंटर से बढ़ाकर स्नातक, लेखपाल नाम को हटाकर उप राजस्व निरीक्षक, पांच लेखपाल पर एक राजस्व निरीक्षक की तैनाती समेत छह सूत्रीय मांगों को रखा है।तहसील दिवसों में लेखपालो के न पहुचने से फरियादियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।