कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 06 नवम्बर से 19 नवम्बर तक

जिलाधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा मा0प्रधानमंत्री जी द्वारा की जा रही है तथा कुष्ठ रोग को वर्ष 2018 तक समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जनपद में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 06 नवम्बर से 19 नवम्बर 2017 तक चलाया जायेगा। इस अभियान हेतु जिला कुष्ठ अधिकारी को स्थलीय पर्यवेक्षण, मूल्यांकन, मार्गदर्शन एवं कार्य सत्यापन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अभियान अवधि के लिये एक वाहन की व्यवस्था की जायेगी तथा डेली रिपोर्टिंग जनपद से राज्य कुष्ठ अधिकारी की ई-मेल आईडी  stateleprosyofficer@gmail.com  पर की जायेगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा है कि अभियान के सफल संचालन एवं स्थलीय पर्यवेक्षण हेतु अभियान अवधि 06 नवम्बर से 19 नवम्बर 2017 तक के लिये अपने स्तर से पर्यवेक्षक नामित करें तथा कृत कार्यवाही से शासन को अवगत करायें।