आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय की पाठशाला

विषय– एक सामान्य प्रकार का पत्रलेखन

‘यू ट्यूब’ पर ऐसे-ऐसे जानकारशास्त्री अवतरित होते आ रहे हैं, जिनका बुद्धि-वैभव देख-समझकर विद्रूपतापूर्ण हँसी आती है। ऐसी-ऐसी पुरुष-महिलाएँ भाषाज्ञान कराने और अन्य विषयों पर ज्ञान बघारने के लिए अपने-अपने थोबड़े प्रस्तुत करती आ रही हैं, जिनका दर्शन कर विक्षोभ उत्पन्न होने लगता है। कभी-कभी लगता है, अधकचरे लोग ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ के ही वर्द्धित रूप हैं, जो एक दूसरी ‘ट्यूब’ (यू ट्यूब) के साथ जुड़ते आ रहे हैं।

आज (१३ जून) ही कथित ज्ञानप्रसारिका (यू ट्यूब) पर एक सामान्य पत्र-लेखन का तरीक़ा बताया जा रहा था। ‘थाने में शिकायत का आवेदन कैसे लिखें/थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखें’– यही शब्दावली भी थी।
वह ज्ञानधारी अतिरिक्त मनुष्य ‘मध्यप्रदेश’ का रहा होगा, ऐसी सम्भावना बनती दिखती है; क्योंकि उसके आवेदनपत्र मे ‘म.प्र.’ अंकित था।

नीचे उस व्यक्ति ने उपर्युक्त प्रकार का जो पत्रलेखन किया था, उसे समझें और विचार करें, ऐसे लोग किस तरह से देश के ‘जिज्ञासु विद्यार्थियों’ को दिग्भ्रमित करते आ रहे हैं?

अब, आप सभी प्रबुद्धजन इस पत्र को पढ़ें और एक परीक्षक के रूप मे इस पत्रलेखक को पूर्णांक २५ मे से प्राप्तांक के रूप मे (स्वस्थ टिप्पणी-सहित) कितने अंक देना चाहेंगे, अंक देकर बतायें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; १३ जून, २०२२ ईसवी।)