हरदोई- बेंहदर क्षेत्र के ग्राम जाहिदपुर के विद्यालय में प्रधान बाउंड्री का निर्माण करा रहे है । जिसमें प्रधान नाबालिग बच्चों से कार्य करा रहे हैं । संविधान और कानून को दरकिनार कर प्रधान बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा हैै ।
एक ओर बालश्रम के खात्मे के लिए बाल मजदूरी उन्मूलन के नाम पर देश का अरबों रूपया खत्म किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बच्चों से नरेगा का कार्य करवाया जा रहा है । ऐसे में हमारे देश का क्या होगा यह विचारणीय है । पढ़ने वाले बच्चों से बालश्रम कराने वाले प्रधान के हौसले इतने बुलंद है कि मनरेगा के अंतर्गत नाबालिग बच्चों से सरेआम कार्य करा रहा है । बाल श्रमिकों में सौरभ उम्र 14 वर्ष गौरव 15 वर्ष पुत्र देवनाथ से काम कराने वाले इस प्रधानों पर क्या कार्रवाई की जाएगी यह देखने वाली बात है ।