राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-
नगर निकाय चुनाव एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये रामजी गुप्ता निवासी मोहल्ला औलादगंज कस्बा व थाना साण्डी की जण्डेल पुरवा थाना साण्डी की दुकान पर आकस्मिक छापा डाला गया। छापे के दौरान नकली शराब बनाना पाया गया। शराब की दुकान पर अवैद्य पउए पर लगे सुरक्षा हैेलोग्राम नकली पाये गये और अपमिश्रित शराब पाई गई जिससे राज्य सरकार के राजस्व की भारी क्षति हो रही थी और अवैद्य मदिरा बिक्री से व्यापक जनहानि की भी संभावना थी।
जिलाधिकारी ने कडे़ कदम उठाते हुये तत्काल प्रभाव से रामजी गुप्ता की छः दुकानों को निरस्त कर दिया है तथा रामजी गुप्ता को हमेशा के लिये ब्लैक लिस्ट कर दिया है जिससे रामजी गुप्ता भविष्य में प्रदेश में कहीं भी शराब का कारोबार नही कर सकेगें।