जिला प्रशासन ने महात्मा गांधी जन कल्याण समिति के माध्यम से स्कूली बच्चों के लिए गांधी शांति मार्च का आयोजन किया। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में जनपद के युवाओं और बच्चों को इन महान विभूतियों के प्रेरक कार्यों व संघर्ष के विषय में जानकारी दी गयी ताकि आने वाली पीढ़ी इन महानुभावों से प्रेरणा लेकर एक सक्षम और समर्थ भारत का निर्माण करने में अपना योगदान प्रदान करें। नगर मजिस्ट्रेट डॉ० सदानंद गुप्ता जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस मार्च का शुभारंभ पुलिस लाइन के सामने स्थित महात्मा गांधी तिराहे से किया गया। इस मार्च में वेणी माधव विद्यापीठ रफी अहमद किदवई असेंबली ऑफ गॉड एसडी कॉलेज गंगा देवी इंटर कॉलेज लिटिल एंजेल कान्वेंट आर्य कन्या इंटर कॉलेज सी एस एन महाविद्यालय एसबीबी इंटर कॉलेज सहित अनेकों संस्थाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। लगभग 12 सौ की संख्या में बच्चे एवं स्कूल स्टाफ इस मार्च में सम्मिलित हुए रफी अहमद किदवई कॉलेज का स्कूल बैंड इस मार्च की अगुवाई कर रहा था तो वही सबसे पीछे महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का प्रसारण बड़े लाउडस्पीकर के माध्यम से किया जा रहा था । पूरे रास्ते देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। गांधी मैदान परिसर में इस मार्च का समापन हुआ। समापन अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए नगर मजिस्ट्रेट डॉ० गुप्ता ने बच्चों से गांधी और शास्त्री जी के कर्तृत्व का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए अपेक्षा की कि आने वाले समय में वह भी भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान निभाएंगे। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार पटेल, अरुणेश बाजपेई, अविनाश चंद्र गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। इस शांति मार्च का संयोजन मनीष मिश्र द्वारा किया गया।