लोकसभा चुनाव की तरह इस बार मतदाताओं में नहीं दिखा उत्साह

हरदोई में लोकसभा चुनाव की तरह इस बार मतदाताओं में उतना उत्साह नहीं दिखा।सुबह बूथों पर मतदाताओं की लाइन कम दिखीं लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा वैसे ही मतदाताओं की लाइनें भी बढ़ती गयी।
शहर क्षेत्र में सुबह साढ़े सात बजे तक मतदान के लिए लोग घरों से नही निकले थे लेकिन कस्बों व ग्रामीण अंचलों के मतदाता ने पहले काम,फिर मतदान का फार्मूला अपनाया।वही दिन चढ़ने के साथ ही मतदान बढ़ता रहा।सुबह डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बूथों का जायजा लिया।वहां खड़े मतदाताओं से जानकारी ली। इसके बाद पीठासीन अधिकारी से सूची आदि लेकर चेक की।
सदर सीट को भाजपा व सपा ने अपनी नाक की प्रतिष्ठा बना ली है।इसको लेकर सीएम भी यहां जनसभा कर चुके है।यहां मतदान करने पहुंचे सपा के सदर विधायक पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहाकि उनके चुनाव में पीएम हरदोई आये थे जनता ने पीएम को नकार दिया और उन्हें सपा से विधायक चुना अब निकाय चुनाव में सीएम आये है जनता उन्हें बैरंग वापस कर देगी और सपा प्रत्याशी जीतेगा।वही भाजपा प्रत्याशी पारुल दीक्षित ने कहाकि जनता सब जानती है और जनता उनके साथ है।