गाँधी साहित्य से गुलजार हो उठा चारबाग़ रेलवे स्टेशन

रिपोर्ट- अवनीश मिश्रा


लखनऊ, चारबाग़ रेलवे स्टेशन परिसर में दिनांक 30 जनवरी 2019 को सर्वोदय साहित्य एवं सर्वसेवा संघ के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित 26 वें गाँधी पुस्तक मेले का उद्घाटन उत्तर रेलवे के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री काज़ी मेराज़ अहमद के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

उन्होंने अपने उद्बोधन में गाँधी जी के स्वच्छता सम्बन्धी विचारों का अनुशीलन करने के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय प्रभारी श्री भारत दीक्षित, संगठन मन्त्री श्री अशोक तिवारी, स्टेशन निदेशक श्री सुदीप सिंह जी ने भी महात्मा गाँधी के बारे में अपने विचार रखे।

मेला संयोजक श्री नीरज अरोड़ा ने बताया कि गाँधी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित इस पुस्तक मेले में गाँधी जी,स्वामी विवेकानंद , टालस्टाय ,श्री अरविंद ,आम्बेडकर, कबीर, ऐ पी जे अब्दुल कलाम आदि महानपुरूषों पर आधारित साहित्य, सर्वोदय साहित्य,बाल साहित्य,हिंदी साहित्य एवं अन्य जीवनोपयोगी साहित्य प्रचुर मात्रा में 10 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध है। यह पुस्तक मेला 12 फरवरी तक चलेगा। यह मेला विगत 1999 से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन धीरज मिश्र ने किया।