फसल ऋण मोचन योजना में किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिए गए

ऋण माफी किसानों के ऊपर कोई एहसान नहीं है, बल्कि ये उनका हक है : मुख्य मन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ

फसल ऋण मोचन योजना के तहत पात्र किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण के लिए समारोह का आज आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में देश के गृह मन्त्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की । दीप प्रज्ज्वलित कर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने लखनऊ में फसल ऋण मोचन योजना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ जनपद के 7,574 किसानों को लाभान्वित किया गया। मुख्य मन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऋण माफी किसानों के ऊपर कोई एहसान नहीं है, बल्कि ये उनका हक है। राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए प्रयास कर रही है, ताकि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया उसे पूरा किया जा सके। राज्य सरकार ने अपनी पहली ही बैठक में प्रदेश के किसानों के फसली ऋण माफी का फैसला लिया, जिससे 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों को राहत मिली।