सभी राज्‍य और लोग लॉकडाउन बढ़ाए जाने के पक्ष में, 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

सरकार ने देश में लॉकडाउन अगले महीने की तीन तारीख तक बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राज्‍य और लोग लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं।

सारे सुझावों को ध्‍यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब तीन मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानी तीन मई तक हम सभी को हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि भारत के एकीकृत और समग्र दृष्टिकोण अपनाने से उसे स्थिति से अच्‍छी तरह निपटने में मदद मिली। उन्‍होंने कहा कि अब सभी हॉट-स्‍पॉट तथा वायरस की रोकथाम वाले क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा लॉकडाउन का और सख्‍ती से पालन किया जायेगा, ताकि संक्रमण का प्रसार नये क्षेत्रों में न हो सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महीने की बीस तारीख तक हॉट-स्‍पॉट के प्रबंधन तथा लॉकडाउन नियमों के अनुपालन के संदर्भ में सभी राज्‍यों, जिलों और क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।