तमंचे के बल पर नकाबपोश डकैतों ने डाली डकैती

                थाना क्षेत्र कासिमपुर के गांव गौसगंज में शनिवार की रात पूर्व कोटेदार के घर नकाबपोश डकैतों ने धावा बोलकर ₹26000 की नकदी सहित करीब दो लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान लूट ले गए । गृहस्वामी रियाजुल हसन ने बताया बीती रात करीब 1:00 बजे 4 नकाबपोश अज्ञात डकैत उसके घर घुसे । उसे तमंचा लगाकर चाबी ले ली और कमरे का ताला खोल कर उसमें रखें ₹26000 नगद, 4 सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पायल, एक सोने का हार वजन लगभग 10 ग्राम आदि सामान उठा ले गए ।
                 श्री हक ने बताया उसने कमरे के अंदर से ही पास पड़ोस के शस्त्र धारक लोगों को फोन कर दिया फोन की आवाज सुनते ही डकैत भाग खड़े हुए और पड़ोसियों ने कई राउंड फायर किए । वहीं चौकी इंचार्ज राजपाल ने बताया कि घटना पूरी तरह से संदिग्ध है कि जिस कमरे में अलमारी रखा होना बताया जाता है उसी कमरे में एक डबल बेड पड़ा हुआ है । लेकिन कोटेदार का दूसरे कमरे में जमीन में सोना घटना को संदिग्ध बना रहा है । घर में आज उनका अकेले होना और फायर की बात बताना किसी के गले नहीं उतर रहा है । घटना के मात्र सौ कदम की दूरी पर चौराहे पर पुलिस पिकेट भी है । जिसने कोई फायर की आवाज नहीं सुनी । वहीं ग्रामीणों की मानें तो पूर्व कोटेदार के घर से पहले कई घर ऐसे हैं जिन घरों में लाइसेंसी शस्त्र हैं । पूरे मोहल्ले में लगभग 8 शस्त्र लाइसेंस धारक हैं । डकैती की घटना किसी के गले नहीं उतर रही है । श्री पाल ने यह भी बताया कि श्री हक ने दोपहर बाद उनकी गैरमौजूदगी में चौकी पर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है । जिस पर कार्यवाही की जा रही है ।