कार सवार बदमाशों ने पिता पुत्र से दिनदहाड़े 62 रुपए हजार लूटे

          हरदोई- शहर कोतवाली इलाके में कार सवार बदमाशों ने पिता पुत्र को जबरिया कार में डालकर मारपीट कर 62 हजार रुपये लूट लिए और कार से फेंककर भाग निकले।दिन दहाड़े हुई लूट से हड़कम्प मचा हुआ है।
             सुरसा थाना इलाके के  जगतपुरवा निवासी देवीप्रसाद अपने पुत्र मानसिंह के साथ अपनी भैंस बेंचने शहर कोतवाली क्षेत्र के नखासे में आया था।यहा उसने अपनी भैंस 62 हजार रुपये की बेंची और पुत्र के साथ घर जाने के लिए शहर कोतवाली के नुमाइश चौराहे के पास किसी वाहन का इन्तजार करने लगा।
     पीड़ित के मुताबिक इसी बीच एक कार आई उसमे एक महिला व एक बच्चे समेत 3 लोग सवार थे और उसको गाड़ी में बैठा लिया।बताया कि जब गाड़ी बिलग्राम रोड पर चली तो सभी ने उसके पुत्र को पकड़ लिया और चाकू लगाकर दोनों को पीटते हुए पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर उसके पास से भैंस की बिक्री के 62 हजार रुपये लूट लिए औऱ दोनों को गाड़ी से नीचे फेंककर भाग निकले।मामले की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।पीड़ितों ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस मामले में कार्यवाई करने की बात कर रही है।