चकबंदी विभाग के स्टेनो को पीटकर लूटा

            हरदोई में पुलिस के नाकारापन का भरपूर लाभ बदमाश उठा रहे है।बदमाशों ने सरकारी कर्मचारी को पीटकर लूट लिया और भाग निकले। घायल कर्मचारी को गंभीर अवस्था मे इलाज के लिए जिला अस्पताल से लखनऊ रिफर किया गया है।
            मामला हरदोई की शहर कोतवाली क्षेत्र का है जिसने एक बार फिर हरदोई पुलिसिंग की पोल खोल दी और एक बार फिर बदमाशो के आतंक से थर्राया शहर पूरा मामला हरदोई के रेलवे गंज चौकी इलाके का है । जब चकबन्दी विभाग में कार्यरत स्टेनो दिनेश कुमार वर्मा पुत्र धर्मराज ट्रेन से उतर कर रात के 1 बजे अपने घर आ रहे थे।वह एक ई रिक्शा पर सवार हुए।स्टेशन पर जिस ई रिक्शा में वो सफर कर रहे थे उसी में पहले से मौजूद 3 लोगों ने रिक्शे को शुगर मिल एरिया में ले गए जहाँ पीड़ित को बेल्टों और ईंटों  से मारपीट कर बदमाशो ने नकदी,चेन,एटीएम और मोबाइल लूट लिया।बदमाश पीड़ित दिनेश को वही छोड़कर भाग गए खून से लथपथ दिनेश किसी तरह से भाग कर मेन रोड पर आए जहाँ उन्हें कुछ पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।ज़िला अस्पताल में गंभीर हालत देखकर पीड़ित को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।