पीतांबरा देवी बगलामुखी यज्ञ में हो रही राम कथा का हुआ समापन

सोमवार को बीते सात दिनों से कस्बे से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण की दिशा में स्थित पलिया डीह माता नकटी देवी के प्रांगण में चल रहे नौ कुंडीय मां पीतांबरा देवी बगलामुखी यज्ञ का व उसी प्रागण  मे सात दिनों से चल रही राम कथा का समापन हुआ।
         मध्य प्रदेश से आये यज्ञ के संचालक आचार्य शेष नारायण शास्त्री ने बताया की आज (मंगलवार) विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।। सोमवार को कस्बे से लगभग एक किलोमीटर दूर मां नकटी देवी मंदिर पलिया डीह पर बीते छः नवंबर को कलश यात्रा निकालने के पश्चात आरंभ हुए मां पीतांबरा देवी बगलामुखी यज्ञ का समापन व मध्य प्रदेश के भिन्ड जिले से आये अनंतराम महर्षि व  कुतुम नगर नैमिषधाम जिला सीतापुर से आये कथावाचक नीरज आचार्य के मुखार बिन्दु से  सात  दिन से कहीं जा रही  राम कथा का समापन हुआ।आयोजक मंडल के सदस्य उमेश सिंह बागी  ने बताया की मां पीतांबरा देवी बगलामुखी यज्ञ पिछले वर्ष भी क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से संपन्न हुआ था इस बार भी क्षेत्र के लोगों के सहयोग से ही संपन्न हो पाया है व माता रानी की कृपा रही तो आगे भी आयोजन होता रहेगा व आज उक्त प्रागण मे ही विशाल भंडारे के आयोजन की भी बात कही।