हरदोई– सुरसा थाना क्षेत्र में उमरापुर मजरा रामपुर निवासी रोशन अली ने रोशन लाल बनकर हिंदू युवती से दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी की और फिर युवती को गांव लाकर उससे निकाह किया। बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं की आपत्ति पर पुलिस ने दोनों को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू की है।
सुरसा थाना क्षेत्र के उमरापुर मजरा रामपुर का रोशन अली दिल्ली में रहकर बस स्टैंड के पास बने मंदिर के पास फूल-माला बेचने का काम करता था। वहां रह रही एक युवती से उसने रोशनलाल बनकर शादी कर ली और खुद भी हिंदू धर्म अपना लिया। दिल्ली के आर्य समाज मंदिर मे दोनों की शादी हुई। इसके कुछ समय बाद रोशन अली से रोशन लाल बनकर जब वह गांव आया तो उसे फिर से मुस्लिम धर्म में वापसी करनी पड़ी और उसने उसी युवती के साथ मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह कर लिया। जब इसकी सूचना बजरंग दल को लगी तो कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंच गए और मामले की शिकायत सुरसा पुलिस से की। इस शिकायत पर दोनो को पुलिस ने थाने पर बुला लिया।
बड़ा सवाल यह है कि रोशन अली ने जब हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू रीति रिवाज़ से शादी की थी तो निकाह किसलिए किया गया। सीओ सिटी ने बताया प्रकरण की जांच की जा रही है।