लव जिहाद एक आतंकी हथकण्डा

केरल में कथित लव जिहाद के मामले में एक हिन्‍दू महिला के धर्म परिवर्तन और एक मुस्लिम व्‍यक्ति के साथ उसकी शादी के मामले की राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश पर जांच एजेंसी ने यह कदम उठाया है । सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने जांच एजेंसी से जांच कर पता लगाने को कहा था कि क्‍या इसमें इस्‍लामिक स्‍टेट का कोई हाथ है ?

भारत में इस समय आतंक के ने तरीके का खतरा बढ़ गया है । वैसे पिछले कुछ वर्षों से लव जिहाद जैसी की घटनाएँ सुनने में आयी हैं । लेकिन सबूतों के अभाव में यह साबित नहीं हो सका है । इस बार माननीय सर्वोच्च न्यायालय इसका संज्ञान लिया है । उम्मीद है कि इस बार समाज को सही तथ्य मिल सकेंगे । हिन्दूवादी संगठन समय-समय पर इस बात को उठाते रहे हैं कि इस्लामी कट्टरवादी अन्य ध्रर्मों की लड़कियों को झांसे में लेकर एक गन्दा खेल खेल रहे हैं । इस खेल में फंसी लड़की का पूरा जीवन तबाह हो जाता है । इसी कट्टरवादी मानसिकता के लोग लड़कियों को ब्लैकमेल कर आतंक की राह पर भी डालने का प्रयास कर रहे हैं ।