आज से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मेट्रो रेलसेवा की विधिवत शुरुआत हो गई है । राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ – साथ अन्य सहयोगी मंत्रियों के साथ लखनऊ मेट्रो रेल की पहली यात्रा आज हरी झंडी दिखाकर शुरू की ।
आज का दिन लखनऊ के नवाबों के लिए ऐतिहासिक और यादगार बन गया है । चार सजे धजे कोचों वाली पहली मेट्रो ट्रेन ट्रांसपोर्ट नगर (टी. पी. नगर) मेट्रो स्टेशन से जब चारबाग के लिए निकली तो इसे महिला ड्राइवरों की जोड़ी ने और यादगार बना दिया । लखनऊवासियों के लिए मेट्रो की सेवा कल से शुरू हो जाएगी। मेट्रो की औपचारिक शुरुआत के बाद यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के गठन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान कर दिया है । प्रदेश में लखनऊ अब नोएडा और गाजियाबाद के बाद तीसरा मेट्रो ट्रेन वाला शहर बन गया है । मेट्रो रेल सेवा में न्यूनतम 10 रूपए और अधिकतम 30 रूपए का किराया लगेगा । अभी मेट्रो रेल का संचालन 8 स्टेशनों के बीच किया जाएगा ।