एम वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्‍ट्रपति होंगे

देश के अगले और 13वें उपराष्‍ट्रपति भाजपा नेता और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्‍मीदवार एम वेंकैया नायडू होंगे । यूपीए के उम्‍मीदवार गोपाल कृष्‍ण गांधी को आज हुए चुनाव में उन्‍होंने 272 मतों के अंतर से हरा दिया । उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में 98.21 प्रति‍शत मतदान किया गया । नवनिर्वाचित उपराष्‍ट्र‍पति वेंकैया नायडू ने संविधान की मर्यादा बनाए रखने और अपने पूर्वाधिकारियों द्वारा स्‍थापित उच्‍च मान-दण्‍डों को बनाए रखने का वचन दिया है । अपने ट्वीट्स में श्री नायडू ने उन सभी सांसदों के प्रति कृतज्ञता व्‍यक्‍त की है जिन्‍होंने पार्टी की विचारधारा से परे उनका समर्थन किया ।

आंध्रप्रदेश के नेल्‍लोर जिले के गांव चावटापालेम में 1 जुलाई 1949 को जन्मे एम वेंकैया नायडू कॉलेज के दिनों से ही किसानों और समाज के कमजोर वर्गो के कल्‍याण में गहरी रूचि‍ रखने लगे थे । इसी कारण वे राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्र‍िय रहने लगे और राष्ट्रीयता व खेलों के चलते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए। राजनीति के तीन दशकों में श्री नायडू ने भारतीय जनता पार्टी का अध्‍यक्ष पद सम्भालने के साथ ही अनेक म‍हत्‍वपूर्ण पदों पर रहे । मौजूदा मोदी सरकार में श्री नायडू आवास और शहरी विकास तथा सूचना और प्रसारण मंत्री थे। श्री नायडू की जीत पर श्री मोदी ने कामना की है कि उनका कार्यकाल सार्थक और प्रेरणादायक रहेगा। अनेकों नेता राजधानी स्थित उनके आवास पर बधाई देने पहुंचे हैं ।

एम वेंकैया नायडू का विपक्ष के उम्‍मीदवार गोपाल कृष्‍ण गांधी के बीच सीधा मुकाबला था । मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी शमसेर. के. सिंह ने मीडिया को बताया कि श्री नायडू को 516 वोट मिले जबकि श्री गांधी को 244 वोट मिले। उपराष्‍ट्रपति के इस चुनाव में 14 सांसदों ने मतदान नहीं किया । उपराष्‍ट्रपति का पदभार श्री नायडू 11 अगस्‍त को ग्रहण करेंगे । आने वाले 10 अगस्‍त को मौजूदा उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने श्री वेंकैया नायडू को उपराष्‍ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं दी हैं। विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने उन्हें वोट देने के लिए सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपेक्षा से कहीं अधिक वोट मिले। सबसे पहले मैं वेंकैया नायडू गारू को बधाई देता हूं, सेकेन्‍डली आई हैव लाइक टू थैंकऑल द ऑनरेबल मेम्‍बर्स ऑफ पार्लियामेंट फॉर हैविंग वोटेड फॉर मी आई रेफर दोज हू हैव वोटेड टू मी।