मदरसें तत्काल सूचनायें अपलोड करायेंः जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जनपद के समस्त अनुदानित, आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित, मदरसा मिनी आई0टी0आई0 योजना से आच्छादित एवं समस्त मान्यता प्राप्त मदरसों को उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के नवीन मदरसा पोर्टल (madarsaboard.upsdc.gov.in) पर मदरसों की समस्त सूचनायें 15 सितम्बर तक अपलोड की जानी है किन्तु अभी तक मात्र 02 मान्यता प्राप्त मदरसों द्वारा ही अपना डाटा अपलोड किया गया है। अन्तिम तिथि 15 सितम्बर के बाद मदरसों की बेब पोर्टल पर अपलोडिंग फ्रीज कर दी जायेगी जिसके कारण मदरसों का डाटा अपलोड नही हो पायेगा एवं मदरसों का रजिस्ट्रेशन संभव नही होगा। डाटा अपलोड न हो पाने के कारण मदरसे वेतन, मानदेय एवं अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित हो जायेगें जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व मदरसों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों का होगा। उन्होने जनपद के समस्त अनुदानित, आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित, मदरसा मिनी आई0टी0आई0 योजना से आच्छादित एवं समस्त मान्यता प्राप्त मदरसों से कहा है कि अपने मदरसें की समस्त सूचनायें मदरसा बेब पोर्टल madarsaboard.upsdc.gov.in) पर तत्काल अपलोड कराना सुनिश्चित करें ताकि मदरसों का समस्त डाटा उपलब्ध हो सके तथा सरकार द्वारा दिये जा रहे वेतन, मानदेय एवं अन्य सुविधाओं से मदरसों को लाभान्वित किया जा सके।