मध्याँचल विद्युत वितरण निगम देगा 60 लाख बिजली के कनेक्शन

उत्तर प्रदेश में मध्याँचल विद्युत वितरण निगम ने 19 जिलों के बीपीएल एवं एपीएल परिवारों को 60 लाख बिजली के कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है । निगम के प्रबन्ध निदेशक एपी सिंह ने बताया कि अब तक 5.36 लाख बिजली कनेक्शन दिए गए हैं जिनमें से 1.74 लाख कनेक्शन निशुल्क हैं । उन्होंने बताया कि योगी सरकार की पावर आफ आल योजना के तहत लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बरेली, बदायूँ , शाहजहाँपुर, पीलीभीत में कनेक्शन देने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि गाँवों मे हीटर के प्रयोग से ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर फुँक जाते हैं जिसके कारण बिजली सप्लाई ने बाधा पैदा होती है । श्री सिंह ने कहा कि विजली कर्मचारी आवश्यक रूप से परिचय पत्र गले में डालकर कार्यालय में उपस्थित हों ऐसा न करने वाले कर्मचारियों पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी ।