भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई

जिलाधिकारी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार केन्द्रीय पूल में चावल का सम्प्रदान सुगमतापूर्वक सुनिश्चित कराने के लिए भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है और तैनात मजिस्ट्रेट भारतीय खाद्य निगम डिपो के पक्ष में कम से कम एक बार स्थलीय भ्रमण कर चावल उतार की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया है कि भा0खा0नि0 एफएसडी एवं सीडब्ल्यूसी डिपो हरदोई की समीक्षा तहसीलदार सदर, एसडब्ल्यूसी डिपो संडीला की तहसीलदार संडीला, एसडब्ल्यूसी पिहानी की तहसीलदार शाहाबाद तथा एसडब्ल्यूसी भदैचा एवं मलिहामऊ डिपो की समीक्षा तहसीलदार बिलग्राम द्वारा की जायेगी।